Breaking News

यूथ कांग्रेस ने 23 दिसंबर को सीएम हाउस का घेराव करने का लिया निर्णय

यूथ कांग्रेस ने 23 दिसंबर को सीएम हाउस का घेराव करने का लिया निर्णय

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और नशाखोरी को लेकर युवा कांग्रेस रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा ने कहा, नशा और अपराध को लेकर यूथ कांग्रेस 23 दिसंबर को सीएम हाउस का घेराव करेंगे.

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा.ओझा ने कहा, 24 दिसंबर को बिलासपुर में नशे के खिलाफ हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा. यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा, 23 दिसंबर को सीएम हाउस घेराव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत सभी प्रमुख नेता और प्रदेशभर से हजारों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे. गांधी मैदान में सुबह 11 बजे पहले सभा होगी, फिर सीएम हाउस घेराव करने निकलेंगे.

हेल्‍थ और लाइफ इंश्‍योरेंस के प्रीमियम में की बदलाव नहीं Previous post हेल्‍थ और लाइफ इंश्‍योरेंस के प्रीमियम में की बदलाव नहीं
IPS अरुण देव होंगे छत्तीसगढ़ के नए DGP, घोषणा कभी भी Next post IPS अरुण देव होंगे छत्तीसगढ़ के नए DGP, घोषणा कभी भी