Breaking News

अब तक 1,71,762.65 मीट्रिक टन धान का किया गया उठाव

अब तक 1,71,762.65 मीट्रिक टन धान का किया गया उठाव

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले के 87 सहकारी समितियों के अंतर्गत 102 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 82586 किसानों से 3,93,239.16 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से प्राप्त जानकारी अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 31 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। धान उठाव के लिए 3,33,315.65 मीट्रिक टन धान के लिए डीओ और टीओ जारी किया गया। अब तक 1,71,762.65 मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है।

रायपुर SSP ने यातायात अधिकारियों की ली बैठक Previous post रायपुर SSP ने यातायात अधिकारियों की ली बैठक
वसुधैव कुटुम्बकं और देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है हमारी सनातन परम्परा : CM साय Next post वसुधैव कुटुम्बकं और देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है हमारी सनातन परम्परा : CM साय