Breaking News

बंपर भर्ती होगी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में, सुनहरा मौका

बंपर भर्ती होगी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में, सुनहरा मौका

रायपुर। प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में खाली पदों को भरने के लिए जल्द ही वैकेंसी निकलेगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। संचालक चिकित्सा शिक्षा (डीएमई) ने रिक्त पदों को लेकर सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों के डीन को पत्र लिखा है।जिसमें उन्होंने कॉलेजों के स्वीकृत सेटअप में भरे हुए और खाली पदों की अलग-अलग जानकारी मांगी है। इसके अलावा सभी कॉलेजों से अगर उनके यहां जरूरत है तो नए पदों के बारे में भी जानकारी मांगी गई है।

यही नहीं, ऐसे नए पद जिनका भविष्य में सृजन हो सकता है उनको लेकर शैक्षणिक अनिवार्य वांछनीय योग्यता के बारे में भी बिंदुवार ब्यौरा मांगा गया है। साथ ही, सेटअप में ऐसे पद जिनका भर्ती नियम नहीं है, उनके बारे में विस्तार से पूछा गया है। इसे लेकर संभावना है कि आने वाले दिनों में खाली पदों को भरने के लिए वैकेंसी आएगी।

जानकारों का कहना है कि खाली पदों की पूरी संख्या सामने आने के बाद जरूरत के अनुसार प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए नई भर्तियां निकाली जाएंगी। प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में विभिन्न पद जैसे चिकित्सा शिक्षक के अलावा अन्य के भी कई पद खाली हैं। इस वजह से कॉलेजों के संचालन में कई तरह की दिक्कतें आती है। इसलिए जल्द भर्ती की मांग की जा रही है।

राज्यपाल डेका ने भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की पुण्यतिथि पर किया नमन Previous post राज्यपाल डेका ने भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की पुण्यतिथि पर किया नमन
एक्टर सलमान खान को धमकी देने का मामला, आरोपी पकड़ाया, जानें क्या थी डिमांड? Next post एक्टर सलमान खान को धमकी देने का मामला, आरोपी पकड़ाया, जानें क्या थी डिमांड?