साउथ सिनेमा के दिग्गज हीरो जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने 6 साल बाद अपनी सोलो फिल्म देवरा पार्ट 1 (Devra Part 1) से सिनेमाघरों में धूम मचा दिया हैं. फिल्म का निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है. इस फिल्म से जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की इस एक्शन थ्रिलर का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन अब 8वें दिन मेकर्स को बड़ा झटका लगा है.
देवड़ा की शानदार शुरुआत
बता दें कि रिलीज से पहले ही देवरा पार्ट 1 (Devra Part 1) को लेकर काफी चर्चा थी. एडवांस बुकिंग से सभी टिकटें तुरंत बुक हो गईं थीं. फिल्म देवरा की पहले दिन 80 करोड़ रुपए से ज्यादा की ओपनिंग कोई आश्चर्य की बात नहीं है. लेकिन आगे जो हुआ वह थोड़ा परेशान करने वाला है. भव्य उद्घाटन के बाद, देवड़ा के व्यवसाय में गिरावट ही आई है.
एक सप्ताह बाद देवरा आए
पहले वीकेंड में अच्छी कमाई करने के बाद देवरा पार्ट 1 (Devra Part 1) की उल्टी गिनती सोमवार से ही शुरू हो गई थी. फिल्म की कमाई में सीधे 64 प्रतिशत की गिरावट आई है. बुधवार को थोड़ी राहत मिली, लेकिन गुरुवार को बड़ा झटका लगा. अब आठवें दिन का बिजनेस जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
आठवें दिन हुआ इतना कारोबार
जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की देवरा पार्ट 1 (Devra Part 1) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने आठवें दिन रु. 4.59 करोड़ (लिखने तक) का बिजनेस हो चुका है. यह अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. देखते हैं वीकेंड में फिल्म का बिजनेस कितना बढ़ता है. रफ्तार बढ़ी तो शनिवार और रविवार को मिलाकर बिजनेस 200 करोड़ रुपए हो जाएगा. 250 करोड़ पार हो सकता है.
रिलीज के 8वें दिन धीमी हुई Devra Part 1 की रफ्तार, सोमवार से शुरू हो गई उल्टी गिनती …
