Breaking News

कानून को ताक में रख सड़क पर बर्थडे मनाने का सनक, सलाखों में 4 युवक

कानून को ताक में रख सड़क पर बर्थडे मनाने का सनक, सलाखों में 4 युवक

बिलासपुर:चौक के बीचोंबीच तलवार, चाकू लहराकर दोस्त की बर्थडे पार्टी मना रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 4 चाकू और मौके से 14 बाइक जप्त किया गया है.

सिरगिट्टी क्षेत्र के फदहाखार स्थित मैट्रिक चौक के बीच में खड़े होकर 15 से 20 युवक अपने दोस्त का बर्थडे मना रहे थे. इस दौरान हाथ में चाकू तलवार लहराते हुए आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहे थे. इसी दौरान सिरगिट्टी पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, जिनमें से चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

AICC ने डॉ.चरणदास महंत को ओड़िशा कांग्रेस के संगठनात्मक कार्य की सौंपी जिम्मेदारी Previous post AICC ने डॉ.चरणदास महंत को ओड़िशा कांग्रेस के संगठनात्मक कार्य की सौंपी जिम्मेदारी
PCC चीफ दीपक बैज कुछ देर में कांग्रेस नेताओं की लेंगे बैठक Next post PCC चीफ दीपक बैज कुछ देर में कांग्रेस नेताओं की लेंगे बैठक