Breaking News

CG: 19 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बेचते तस्कर गिरफ्तार

CG: 19 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बेचते तस्कर गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस को जरिए मुखबीर सूचना मिला की लल्ला दिवाकर निवासी रोहदी वर्तमान पता ग्राम धाराशिव द्वारा अपने घर के कोला बाड़ी में भारी मात्रा में शराब बिक्री करने के लिए रखा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से अलग अलग बाटल, जरीकेन एवं प्लास्टिक बाल्टी में जुमला 19 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 1900/₹ को बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 495/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 05.12.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, प्रधान आरक्षक प्रेमलाल दिवाकर, जनक कश्यप, कुलदीप खूंटे, संजय टंडन एवं थाना नवागढ़ स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव के ससुर का निधन, गृहमंत्री विजय शर्मा ने जताया शोक Previous post उपमुख्यमंत्री अरुण साव के ससुर का निधन, गृहमंत्री विजय शर्मा ने जताया शोक
व्हाइट कोट सेरेमनी के अवसर पर नवप्रवेशित चिकित्सा छात्रों ने ली चिकित्सा आचार संहिता की शपथ Next post व्हाइट कोट सेरेमनी के अवसर पर नवप्रवेशित चिकित्सा छात्रों ने ली चिकित्सा आचार संहिता की शपथ