Breaking News

Skin care: ग्लिसरीन में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, सर्दी भर मक्खन जैसी मुलायम रहेगी आपकी त्वचा

Skin care: ड्राई स्किन में एलर्जी भी सबसे पहले होने का खतरा रहता है। इसलिए ठंड में अपनी त्वचा की एक्स्ट्रा देखभाल करें। इसके लिए आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें। त्वचा पर ग्लिसरीन लगाने से ड्राईनेस दूर होती है। लेकिन सिर्फ ग्लिसरीन कई बार ज्यादा चिपचिपी लगती है इसलिए आप ग्लिसरीन में 2 चीजें एक नींबू और गुलाबजल मिलाकर त्वचा पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा को अंदर तक नमी मिलेगी और स्किन हाइड्रेट रहेगी।

इसके लिए 1 बड़े नींबू का रस निकाल लें। 1 छोटी बोतल ग्लिसरीन और आधी छोटी बोतल गुलाबजल लें। तीनों चीजों को पहले किसी बाउल में मिक्स कर लें। अब तैयार घोल को किसी स्प्रे बोतल में भर लें। रात में चेहरे को साफ करने के बाद और हाथ पैरों को धोने के बाद इसे अच्छी तरह से लगाएं। सुबह आपको त्वचा में अलग ही चमक और सॉफ्टनेस दिखाई देगी।
ग्लिसरीन गुलाबजल और नींबू लगाने के फायदेत्वचा को साफ करे- सर्दी में प्रदूषण और हवा में नमी कम होने के कारण स्किन में कई तरह की गंदगी पैदा होने लगती है। जिससे त्वचा में दाग-धब्बे और पिंपल्स की समस्या होने लगती है। त्वचा को साफ करने के लिए गुलाब जल, ग्लिसरीन और नींबू का ये मिश्रण बहुत फायदेमंद साबित होता है।
त्वचा को मॉइश्चराइज करे- ग्लिसरीन, गुलाबजल और नींबू मिलाकर लगाने से रूखी-सूखी त्वचा में जान आ जाती है। बेजान सी नजर आने वाली स्किन ग्लो करने लगती है। इससे त्वचा डीप क्लीन और साथ में अच्छी तरह से मॉइश्चराइज होती है। जिससे सर्दी में आपकी स्किन काफी निखरी और कोमल नजर आती है।

आज झारखंड में पीएम मोदी की चुनावी रैली Previous post आज झारखंड में पीएम मोदी की चुनावी रैली
Aishwarya Rai के जन्मदिन पर 14 साल के अमिताभ बच्चन का ट्वीट वायरल हो गया Next post Aishwarya Rai के जन्मदिन पर 14 साल के अमिताभ बच्चन का ट्वीट वायरल हो गया