Breaking News

Raipur Breaking: रिटायर्ड टीचर से 35 लाख की ठगी, FIR दर्ज

Raipur Breaking: रिटायर्ड टीचर से 35 लाख की ठगी, FIR दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। मुजगहन थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड शिक्षक चंद्रमणि पांडेय को ऑनलाइन ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 33 लाख 57 हजार रुपये की ठगी कर दी। रिटायर्ड शिक्षक चंद्रमणि पांडेय को एक व्यक्ति ने प्रोफेसर बनकर संपर्क किया और शेयर मार्केट में निवेश करने का लालच दिया। उसने एक लिंक भेजा, जिससे पांडेय ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग शुरू की।

शुरुआत में लाभ मिलने का दावा किया, जिससे पीड़ित ने और पैसे जमा किए। लेकिन बाद में उनके अकाउंट से पैसे कट गए। इस ठगी में रिटायर्ड शिक्षक के अकाउंट से कुल 33 लाख 57 हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने मुजगहन थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ठगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। यह मामला साइबर अपराध के तहत दर्ज किया गया है।

धारा 370 और 35A की समाप्ति के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास की नई शुरुआत: मंत्री नेताम Previous post धारा 370 और 35A की समाप्ति के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास की नई शुरुआत: मंत्री नेताम
दीपक बैज ने भाजपा पर लगाया ताश पत्ती बांटने का आरोप Next post दीपक बैज ने भाजपा पर लगाया ताश पत्ती बांटने का आरोप