रायपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 04.12.2024 को प्राथी शिशुपाल सिंह यदु निवासी बजाज कालोनी थाना न्यू राजेन्द्र नगर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.12.24 को प्रार्थी अपनी स्कूटी में न्यू राजेन्द्र नगर में घूम रहा था कि आरोपी मुक्कू फोन कर प्रार्थी को उधारी की रकम वापस करने के बहाने तेलीबांधा सिग्नल के पास बुलाया और तेलीबांधा सिग्नल के पास प्रार्थी के आने पर कहा कि यहां भीडभाड़ है मैं आपके स्कूटी को चलाता हूँ कहकर ब्रम्हदेव नगर लाभांडी सुनसान जगह में लेजाकर उसे डरा धमकाकर प्रार्थी के 02 नग सोने की कीमती 40 हजार रूपये व जेब में रखे करीबन 1200 रूपये नगदी को लूट लिया तभी मुक्कू का दोस्त पीछे से स्कूटी में आया और दोनो वहां से भाग गए।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियान के विरुद्ध धारा सदर के अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी मुकेश वर्मा उर्फ मुक्कू एवं प्रदीप चौहान को गिर. कर सख्ती पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 1200 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी क सी. जी. 08 ए यु 1820 को जप्त किया गया एवं आरोपियों के द्वारा लूट की 02 नग अंगुठी को टिकरापारा निवासी ज्वेलर्स प्रशांत जैन के पास बेचना बताया आरोपियों की निशादेही पर अंगुठी खरीदने वाले ज्वेलर्स के कब्जे से लूट की 02 नग अंगुठी को बरामद कर वजाप्ता सुमार किया गया। प्रकरण में लूट करने वाले 02 आरोपी सहित ज्वेलर्स को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
नाम आरोपी –
01. मुकेश वर्मा उर्फ मुक्कु पिता आनंद वर्मा उम्र 24 वर्ष साकिन सूरज नगर लामांडी
02. प्रदीप चौहान पिता सुबक राम चौहान उम्र 25 वर्ष साकिन सूरज नगर लाभांडी
03. प्रशांत जैन पिता मिश्री लाल जैन उम्र 36 वर्ष साकिन कृष्णा नगर वर्धमान स्कूल के पास