Breaking News

सुशासन तिहार में जनमानस की समस्याओं का तत्परता एवं सक्रियतापूर्वक किया जा रहा समाधान

सुशासन तिहार में जनमानस की समस्याओं का तत्परता एवं सक्रियतापूर्वक किया जा रहा समाधान

राजनांदगांव :- सुशासन तिहार में जनमानस की समस्याओं का समाधान तत्परता एवं सक्रियतापूर्वक किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की यह पहल आम जनता के लिए हितकारी साबित हो रही है। जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा श्री अशोक कुमार रजक को तत्काल श्रमिक कार्ड बनवा कर प्रदान किया गया। श्री अशोक कुमार रजक ने श्रमिक कार्ड के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। आवेदक के आधार कार्ड से जांच करने पर पाया गया कि उनका श्रमिक कार्ड नहीं बना हैं। आवेदक को आधार कार्ड, बैंक खाता एवं आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ कार्यालय बुलाकर पात्रतानुसार धोबी प्रवर्ग में पंजीयन किया गया एवं श्रमिक कार्ड प्रदान किया गया। श्री अशोक ने श्रमिक कार्ड प्राप्त होने पर प्रसन्नता जाहिर की और उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को श्रमिक कार्ड मिलने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। 

कौरिनभाठा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में नन्हे बच्चों के चेहरे पर आयी मुस्कान और खुशी Previous post कौरिनभाठा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में नन्हे बच्चों के चेहरे पर आयी मुस्कान और खुशी
रामपुर में नीर और नारी जल संरक्षण अभियान को मिली नई ऊर्जा Next post रामपुर में नीर और नारी जल संरक्षण अभियान को मिली नई ऊर्जा

Leave a Reply