Breaking News

पॉलिटेक्निक कॉलेज में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन

पॉलिटेक्निक कॉलेज में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन

बलरामपुर :-

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में संस्था के प्राचार्य के मार्गदर्शन में  प्रेरणास्पद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. अंबेडकर के अमूल्य योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की छायाचित्र दीप प्रज्वलन एवं बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष तथा संविधान निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान पर विचार प्रस्तुत किए गए। छात्रों के भाषणों ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में कविता पाठ और रचनात्मक पोस्टर प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहे। इस आयोजन का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी एवं स्वयंसेवकों के समन्वय से किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को जीवन में उतारने तथा शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनाने की प्रेरणा दी गई।

‘मोर दुआर – साय सरकार’ आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 का जारी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 Previous post ‘मोर दुआर – साय सरकार’ आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 का जारी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025
 हेल्थ केयर एवं आई.टी. ट्रेड में 10 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम संपन्न Next post  हेल्थ केयर एवं आई.टी. ट्रेड में 10 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम संपन्न

Leave a Reply