रायपुर। रायपुर दक्षिण फतेह करने कांग्रेस रणनीति तैयार करेगी। PCC चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में आज बैठक होगी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव विजय जांगिड़ बैठक में मौजूद रहेंगे। दोपहर 12 बजे राजीव भवन में बैठक होगी। बूथ अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता के साथ बातचीत होगी। बूथ के नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने 6 महीने के अंदर ही विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में करारी हार का सामना किया। पार्टी के सामने अपनी सत्ता वाले निकायों को बचाने की चुनौती है। निकाय चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस को अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच एकजुटता बनाए रखनी होगी। सही उम्मीदवारों को मैदान में उतारना होगा।