Breaking News

MP बृजमोहन अग्रवाल ने हाईटेक राइफल का खासियत जाना

MP बृजमोहन अग्रवाल ने हाईटेक राइफल का खासियत जाना

रायपुर : रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में सेना के प्रदर्शन कार्यक्रम में CM साय और MP बृजमोहन अग्रवाल ने इंडियन आर्मी के हथियारों को हाथों से उठाकर देखा और उसकी खासियत को जाना। साथ ही कार्यक्रम को एक दिन और बढ़ाने की घोषणा की है।

इस दौरान साय ने कहा कि सैन्य प्रदर्शनी कार्यक्रम में CM साय ने कहा कि सेना का कार्यक्रम देख रोमांचित हूं। युवाओं को अगर अग्निवीर बनने का मौका मिले तो अवश्य जाएं। बस्तर के अबूझमाड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया। जवानों को बधाई देता हूं। सेना के प्रदर्शन कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे कमांडोज उतरने वाले थे, लेकिन इसे एयरफोर्स ने अनसेफ बताया है, जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं होगी।

साय ने कहा कि बस्तर में आ रहा बदलाव इस बात का संकेत है कि युवा सेना से जुड़कर नक्सलियों का संघार कर रहे हैं। बस्तर में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जल जगार में जल संचय और जल संरक्षण के लिए मंथन Previous post जल जगार में जल संचय और जल संरक्षण के लिए मंथन
Raipur Breaking: 928 किलो के चांदी जखीरा जब्त Next post Raipur Breaking: 928 किलो के चांदी जखीरा जब्त