Breaking News

शिव मंदिर में मौलवी साहब मुस्लिम जोड़े का पढ़ रहे थे निकाह, हिंदू संगठन के आते ही दूल्हा-दुल्हन समेत सभी गायब

शिव मंदिर में मौलवी साहब मुस्लिम जोड़े का पढ़ रहे थे निकाह, हिंदू संगठन के आते ही दूल्हा-दुल्हन समेत सभी गायब

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक शिव मंदिर परिसर में उस समय हंगामा मच गया जब यहां एक मुस्लिम जोड़ा निकाह करता हुआ पकड़ा गया. यह घटना मोदीनगर के गोविंदपुरी इलाके के शिव शक्ति धाम मंदिर की है.जहां मंदिर की धर्मशाला में एक मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया जा रहा था. मंदिर की कमेटी ने इस निकाह के लिए 4200 रुपये की रसीद भी काटी थी. जो शबनम नाम की महिला के नाम पर थी.

जैसे ही हिंदू संगठनों को इस घटना की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत मंदिर परिसर में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर मौलवी साहब निकाह पढ़ रहे थे. दूल्हा-दुल्हन समेत कई लोग वहां मौजूद थे. हंगामा बढ़ने पर मंदिर में पूजा करने आए अन्य श्रद्धालु भी वहां से हट गए. निकाह के बाद जोड़ा कहां गया, इसका किसी को पता नहीं चला.

हिंदू युवा वाहिनी ने कर दी शिकायत
हिंदू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है. उनका आरोप है कि मंदिर की कमेटी के कुछ सदस्य धर्म के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. नीरज शर्मा ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी धार्मिक स्थल पर दूसरे धर्म के लोग शादी कर रहे हैं. उन्होंने मंदिर के ट्रस्टी और उन लोगों पर कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने निकाह के लिए अनुमति दी और रसीद जारी की.

पुलिस ने ठेकेदार को लिया हिरासत में
इस मामले पर SP ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य नीरज शर्मा द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि शिव शक्ति धाम मंदिर में एक ठेकेदार, मनोज सक्सेना, को कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई थी. आरोप है कि मनोज सक्सेना ने एक मुस्लिम परिवार को मंदिर परिसर में निकाह कराने के लिए कमरे और धर्मशाला आवंटित किया था. इससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. पुलिस ने मनोज सक्सेना को हिरासत में लिया है और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

क्लाइमेट चेंज, अमीरों पर टैक्स… जी20 शिखर सम्मेलन की 5 बड़ी बातें Previous post क्लाइमेट चेंज, अमीरों पर टैक्स… जी20 शिखर सम्मेलन की 5 बड़ी बातें
Health Tips: हड्डियों को लोहा न बना दे ये एक चीज तो कहियेगा.बढ़ती उम्र में घिसी हुई हड्डियों के लिए रामबाण है ये देसी नुस्खा Next post Health Tips: हड्डियों को लोहा न बना दे ये एक चीज तो कहियेगा.बढ़ती उम्र में घिसी हुई हड्डियों के लिए रामबाण है ये देसी नुस्खा