Jammu Kashmir Assembly Election 2024: कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 19 कैंडिडेट्स को मौका दिया है। इस सूची में कांग्रेस ने सोपोर, सांबा, जम्मू पश्चिम, उधमपुर पश्चिम समेत कुल 19 सीटें शामिल हैं।बता दें कि जम्मू कशीर विधानसआ चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी पूरी कर ली है। कैंडिडेट्स की अब तक तीसरी लिस्ट जारी की जा चुका है।
पार्टी ईस बार नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में है।कहां से किसे मिला मौका?कांग्रेसे ने सोपोर से इस बार हाजी अब्दुल रशीद डार, वागुरा-क्रीरी से अधिवक्ता इरफान हफीज लोन, रामनगर (एससी) से मूल राज, बानी से काजल राजपूत, बिलावर से डॉ. मनोहर लाल शर्मा, बसोहली से चौ. लाल सिंह, जसरोटा से ठाकुर बलबीर सिंह, हीरानगर से राकेश चौधरी जाट, रामगढ़ (एससी) से यशपाल कुंडल, सांबा से कृष्ण देव सिंह, बिश्नाह (एससी) से नीरज कुंदन को मौका दिया है।
जबकि आर.एस. पुरा-जम्मू साउथ से रमन भल्ला, बाहु से टी.एस. टोनी, जम्मू ईस्ट से योगेश साहनी, नगरोटा से बलबीर सिंह, जम्मू वेस्ट से ठाकुर मनमोहन सिंह और मढ़ (एससी) से मूला राम को मौका मिला है।तीन चरण में होगा मतदानजम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस समेत सभी दलों ने कमर कसी है। बता दें कि राज्य में पिछले एक दशक के दौरान कई बड़े फैसले केंद्र ने लिए।
दरअल, 370 खत्म किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित क्षेत्र बना दिया गया था. इसके बाद पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव तीन चरणों में होंगे। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए 18 सिंतबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। जम्मू कश्मीर चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को जारी किए जाएगे।
पूरी लिस्ट-