Breaking News

29 हजार हितग्राहियों के खाते महतारी वंदन योजना के पैसे नहीं भेजेगी सरकार

29 हजार हितग्राहियों के खाते महतारी वंदन योजना के पैसे नहीं भेजेगी सरकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने महतारियों का मान बढ़ाने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की है, जिसके तहत मलिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। हर माह की तरह भी अगस्त महीने की पहली तारीख को ही महतारी वंदन योजना की किस्त जारी कर दी गई है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि महतारी वंदन योजना के 29 हितग्राहियों की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के 29 हजार हितग्राहियों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 10 महीने में 29 हजार से ज्यादा हितग्राहियों की मौत हो चुकी है। मृत हितग्राही के खाते में भुगतान बंद कर दिया गया है। जिसके बाद अब मृत हितग्राहियों के खाते में पैसा नहीं जाएगा।

CMHO दफ्तर में रायपुर कलेक्टर ने दी दबिश, कर्मचारियों में हड़कंप Previous post CMHO दफ्तर में रायपुर कलेक्टर ने दी दबिश, कर्मचारियों में हड़कंप
रायपुर : डिप्रेशन के चलते घर से निकली महिला, नदी में मिली लाश Next post रायपुर : डिप्रेशन के चलते घर से निकली महिला, नदी में मिली लाश