Breaking News

कोरियर कर्मियों के विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, 2 बदमाश गिरफ्तार

कोरियर कर्मियों के विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, 2 बदमाश गिरफ्तार

रायगढ़। सोनिया नगर कोतरारोड़ में एक किराए के मकान में रहने वाले कोरियर डिलीवरी ब्वायों के बीच विवाद जानलेवा संघर्ष में बदल गया। घटना में गंभीर रूप से घायल कुणाल छड़ीमली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने हत्या के प्रयास के अपराध में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में आज स्काईकिंग कोरियर के संचालक दिलीप कुमार अग्रवाल ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके किराए के मकान में रह रहे कोरियर डिलीवरी ब्वाय सचिन प्रधान और सुशील भोई, दोनों निवासी मुरलीपाली, ओडिशा, ने अपने साथी कुणाल छड़ीमली पर हमला किया।

1 जनवरी की रात करीब 11:40 बजे सचिन प्रधान ने दिलीप अग्रवाल को फोन पर झगड़े की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे दिलीप ने कुणाल को कमरे के अंदर बेहोश और लहूलुहान अवस्था में पाया। सिर पर गंभीर चोटें थीं। घायल को तुरंत जिला अस्पताल रायगढ़ ले जाया गया। पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक 01 जनवरी की रात किराए मकान में मटन पकाकर खाए और शराब पीये थे। इसी दौरान कुणाल ने मोबाइल पर मित्र से बात कर सुशील भोई के सिर को पलंग से ठोंक दिया, जिससे झगड़ा शुरू हो गया। गुस्से में आकर सचिन और सुशील ने कमरे में रखे चाकू और सर्जिकल ब्लेड से कुणाल के सिर पर हमला कर दिया।

थाना कोतवाली में घटना को लेकर अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 109, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक ऐनु देवांगन और टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। दोनों आरोपियों को हत्या के प्रयास के आरोप में आरोपी सचिन प्रधान पिता पाण्डव प्रधान 27 साल एवं सुशील भोई पिता ललित भोई 26 साल दोनों निवासी मुरलीपाली ओडिसा गिरफ्तार कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू व अन्य सामाग्री जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

रविशंकर शुक्ल और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने राज्यपाल से की सौजन्य भेंट Previous post रविशंकर शुक्ल और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने राज्यपाल से की सौजन्य भेंट
राज्यपाल रमेन डेका को CM साय ने दी नए वर्ष की शुभकामनाएं Next post राज्यपाल रमेन डेका को CM साय ने दी नए वर्ष की शुभकामनाएं