Breaking News

Devara Box Office Collection Day 7: गांधी जयंती की छुट्टी पर फिल्म ‘देवरा’ 200 करोड़ पार, तोड़ा KGF 2 का रिकॉर्ड

Devara Box Office Collection Day 7: गांधी जयंती की छुट्टी पर फिल्म ‘देवरा’ 200 करोड़ पार, तोड़ा KGF 2 का रिकॉर्ड

Devara Box Office Collection Day 7: जूनियर एनटीआर ने ‘देवरा पार्ट 1’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर 6 सालों के बाद सोलो हीरो के तौर पर कमबैक किया है. इस फिल्म के साथ बॉलिवुड के जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान ने भी अपना तेलुगु डेब्यू किया, जिससे फिल्म की चर्चा काफी ज्यादा बढ़ गई. तेलुग निर्देशक कोराताला शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की बंपर ओपनिंग हुई थी.

हालांकि इसके बाद से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव हुआ है. आईए जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 7वे दिन यानी कल 3 अक्टूबर को कितना कलेक्शन किया है?

‘देवरा’ ने 6ठे दिन कितनी कमाई की?

‘देवरा पार्ट 1’ रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स्ड रिव्यू मिलने के बावजूद इस फिल्म ने पहले दिन बंपर ओपनिंग की. ‘देवरा पार्ट 1’ के पहले दिन के कलेक्शन 82.5 करोड़ के साथ विजय थलापति की GOAT को काफी पीछे छोड़ दिया. ओपनिंग डे के बाद दूसरे तीसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट भी देखी गई हालांकि फिर भी ये अच्छा कलेक्शन कर रही है. वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी के मौके पर तो फिल्म की लॉटरी ही लग गई. फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखी गई और इसने धमाकेदार कारोबार किया है.

‘देवरा पार्ट 1’ के पहले दिन से अब तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 82.5 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म का कारोबार 38.2 करोड़ रुपये रहा. तीसरे दिन ‘देवरा पार्ट 1’ ने 39.9 करोड़ कमाए. चौथे दिन फिल्म ने 12.75 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि पांचवें दिन की कमाई 14 करोड़ रही. वहीं अब ‘देवरा पार्ट 1’ की रिलीज के छठे दिन यानी गांधी जयंती पे फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘देवरा पार्ट 1’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 20.50 करोड़ और 7वे दिन 3 अक्टूबर को 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘देवरा पार्ट 1’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 215.10 करोड़ रुपये हो गई है.

‘देवरा पार्ट 1’ ने छठे दिन ही तोड़ा ‘केजीएफ 2’ का रिकॉर्ड

‘देवरा पार्ट 1’ की कमाई में सोमवार को गिरावट देखी गई थी लेकिन फिर इसके कलेक्शन में मंगलवार को तेजी आई और बुधवार को गांधी जयंती की छुट्टी पर तो फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की. ‘देवरा पार्ट 1’ ने रिलीज के छठे दिन 20 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ ‘केजीएफ 2’ के छठे दिन की कमाई (19.14) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दी है. 300 करोड़ की बजट से बनी इस फिल्म ने अपने आधे से ज्यादा लागत तो वसूल कर लिया है अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये फिल्म दूसरे वीकेंड तक अपना पूरी लागत वसूल कर पाती है या नहीं.

पुणे में बदलापुर जैसी दरिंदगी: 6 साल की दो बच्चियों से वैन में दुष्‍कर्म, मासूम की आपबीती पर मां ने आरोपी को पहुंचाया जेल Previous post पुणे में बदलापुर जैसी दरिंदगी: 6 साल की दो बच्चियों से वैन में दुष्‍कर्म, मासूम की आपबीती पर मां ने आरोपी को पहुंचाया जेल
भारत में खुलेंगे एपल के चार स्टोर, मेड इन इंडिया iPhone 16 Pro की बिक्री इसी महीने होगी शुरू Next post भारत में खुलेंगे एपल के चार स्टोर, मेड इन इंडिया iPhone 16 Pro की बिक्री इसी महीने होगी शुरू