Breaking News

नई औद्योगिक नीति को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दिया बड़ा बयान

नई औद्योगिक नीति को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दिया बड़ा बयान

रायपुर। सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बहुत अच्छी नीति बनी है. सरकार में हमारे उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने उद्योग नीति बनाई है. हमारे अधिकारियों ने खूब मेहनत की है, और उद्योगपतियों से भी सलाह ली गई है.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि एक लंबे के समय के बाद उद्योग जगत सहित सभी स्टैक होल्डर से चर्चा करने के साथ राज्य की वर्तमान स्थिति पर पूरी तरह से विचार करके औद्योगिक नीति 2030 बनाई गई है.

हमारी उद्योग नीति केवल कुछ एरिया तक सीमित ना रहे, छत्तीसगढ़ के नौजवानों को, अनुसूचित जाति जनजाति के नौजवानों को भी उद्योग लगाने के अवसर मिले. रोजगार मांगने की बजाय रोजगार देने वाला बने और छत्तीसगढ़ के रोजगार में योगदान दे।

वहीं शराब घोटाले पर कांग्रेस के बयान पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता अपने 5 साल के कार्यकाल को क्यों भूल गए हैं. सैकड़ों करोड रुपए का शराब घोटाला किया. शराब बंदी का वादा करके धोखा किया. गली-गली में शराब कोचियों के माध्यम से शराब भेजा. शराब दुकानों में डबल काउंटर लगाकर छत्तीसगढ़ में राजस्व को लूटने का काम किया.

उस कांग्रेस को इस तरह की आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोस्ट में शराब प्रेमियों के लिए एप लांच किए जाने पर कसे गए तंज पर उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि शराब की तस्करी, अवैध शराब की तस्करी और सार्वजनिक स्थान पर शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. हमेशा कांग्रेस के पेट में दर्द होता है.

वहीं त्योहारों के बाद 24 ट्रेनों के रद्द होने को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षों तक रेलवे की दुर्दशा सभी ने देखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे का जिस तरह से विकास हो रहा है, यात्री सुविधा में जिस तरह का विस्तार हुआ है, आज एयरपोर्ट की तरह हमारे रेलवे स्टेशन दिखते हैं. आज जिस तरह से छत्तीसगढ़ में रेल का काम दोहरी तरीके से हो रहा है, तो थोड़े अवरोध करनी पड़ते हैं, आगे सब ठीक होगा।

दाल कारोबारियों के लिए सरकार के नए निर्देश, जिला स्तर पर सख्त निगरानी की जाएगी Previous post दाल कारोबारियों के लिए सरकार के नए निर्देश, जिला स्तर पर सख्त निगरानी की जाएगी
CG BREAKING: मस्जिदों में होने वाली तकरीर पर वक्फ बोर्ड रखेगी नज़र Next post CG BREAKING: मस्जिदों में होने वाली तकरीर पर वक्फ बोर्ड रखेगी नज़र