Breaking News

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को कांग्रेस ने सराहा, कठोर एक्शन की उम्मीद जताई

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को कांग्रेस ने सराहा, कठोर एक्शन की उम्मीद जताई

भोपाल: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। इसकी कांग्रेस ने भी सराहना की है साथ में कठोर कार्रवाई की उम्मीद जताई है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जनता आपकी आभारी है, आपने कठोर कार्रवाई की, शायद तभी सोने, चांदी, नगदी का करोड़पति कांस्टेबल करप्शन किले से बाहर आ गया। सोचिए, जब आप अति-कठोर कार्रवाई करेंगे, तो क्या होगा। फिर अति-अति तक जाएंगे, तब तो शायद करप्शन की कयामत ही आ जाएगी लेकिन, क्या आप कार्रवाई करेंगे?

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने परिवहन विभाग के पदों का विवरण देते हुए आगे कहा, थोड़ी देर के लिए मान लेते हैं, आप कार्रवाई करना ही चाहते हैं। तो परिवहन विभाग का पद-क्रम ये है परिवहन क्लर्क, सहायक परिवहन निरीक्षक, परिवहन निरीक्षक, सहायक परिवहन अधिकारी, परिवहन अधिकारी। उच्च-स्तरीय प्रमुख पद है उप परिवहन आयुक्त, संयुक्त परिवहन आयुक्त, परिवहन आयुक्त , प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव, मुख्य सचिव, परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री। पटवारी ने इन अफसरों पर भी सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री को भी घेरा है।

मुख्यमंत्री ने बीते रोज कहा था भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई होगी और पिछले दिनों परिवहन चौकी खत्म करने को लेकर दिए गए बयान पर पटवारी ने कहा, “मुख्यमंत्री ऐसे बयान मत दीजिए कि करप्शन करने वालों को भी गुस्सा आ जाए। वे कहने लग जाए कि हम साथ-साथ हैं।”

ज्ञात हो कि लोकायुक्त और आयकर विभाग की छापा मार कार्रवाई में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के करोड़पति होने का खुलासा हुआ। उसके यहां करोडों की संपत्ति मिली वहीं एक कार में 52 किलो सोना व 10 करोड़ नगद मिले। इतना ही नहीं जमीनों में निवेश के भी दस्तावेज मिले है। इस मामले के सामने आने के बाद कई और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। सौरभ के नजदीकियों पर भी जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है।

तमिलनाडु के राज्यपाल RN रवि ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात Previous post तमिलनाडु के राज्यपाल RN रवि ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
राज्यपाल डेका से आरिफ मोहम्मद खान ने की मुलाकात Next post राज्यपाल डेका से आरिफ मोहम्मद खान ने की मुलाकात