Breaking News

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 का किया आगाज

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 का किया आगाज

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो दिवसीय ऑल इंडिया स्टील कॉनक्लेव 2.0 का आयोजन किया जा रहा है. 10 और 11 जनवरी को यह कॉनक्लेव होगा. जिसमें 17 राज्यों से 1500 प्रतिनिधि शामिल हो रहे है. सेकेन्डरी स्टील में राष्ट्रीय स्तर का इतना बड़ा आयोजन करने का सौभाग्य छत्तीसगढ़ को मिला है. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री साय, मंत्री लखनलाल देवांगन और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर की. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए स्वाभग्य का विषय है. अब तक का सबसे बड़ा स्टील कॉन्क्लेव यहां हो रहा है.

2025 के शुरुआत में हो रहा है. बहुत से उद्योगपति है. जिनसे मैं पिछले वर्षों से मिलता रहा हूं. कई सबमिट में उद्योगपतियों से मुलाकात होती रही है. इस कॉन्क्लेव में 17 राज्यों से उद्योगपति आए है. इस कॉन्क्लेव में 2 दिन आप सभी लोग विचार मंथन करने वाले है. 2 दिनों में आप लोग स्टील के सेक्टर में चर्चा करेंगे, यहां से नई दिशा मिलेगी ऐसा मैं विश्ववास करता हूं. हमारा प्रदेश देश की इकनॉमी का पावर हाउस है. दो दिन में हमारे प्रदेश की नई उद्योग नीति की चर्चा होगी. नए रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया है. हम लोग आपको हर योजना प्रारम्भ करेंगे.

प्रदेश के हर उद्यमी को प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनना होगा. छत्तीसगढ़ में अवसर के कई द्वार खुलने वाले है. जल्द ही हम ऊर्जा खरीदने वाले प्रदेश बनने वाले है.मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दूसरा कार्यक्रम है. उद्योग जगत के लोग जब छत्तीसगढ़ आते है तो यह गौरव की बात होती है. छत्तीसगढ़ सीधा-साधा प्रदेश है. यहां पर कोयला, पावर और बिजली की उपलब्धता है. सीएम के विशेष प्रयास से आज  छत्तीसगढ़ विकास की उचांइयों को छू रहा है. हम सब लोगों ने आप सभी से चर्चा करके उद्योग नीति लागू किया है.

उद्योग नीति में बहुत सारे योजना लाने का काम किया है. छत्तीसगढ़ के उद्योगपतियों को पता है कैसे उद्योग नीति कैसे तैयार किया गया  है. जिसके बारे में बाहर से पहुंचे उद्दयोगपतियों को बताएं, और वे छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाए. सीएम के साथ मिलकर अच्छी उद्योग नीति का निर्माण किया है. बेहद स्टील सेक्टर और उद्योग नीति की स्थापना हमने की है. उद्योगित प्रोत्साहन का काम हमने किया है. अनुदान की भी व्यवस्था हमने रखी है.

स्टील उद्योग में 10 से 15 वर्षों तक बिजली बिल में लगने वाली विद्युत शुल्क में भी छूट का प्रावधान हमने रखा है. स्टील उद्योग में 50 प्रतिशत छूट का प्रावधान है.रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की मोदी 3.0 चल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी जिस स्पीड से डेवलपमेट की ओर ले जा रहा है. ये स्टील इंडस्ट्री के तेजी से आगे बढ़ने का एक बड़ा कारण हैं. छत्तीसगढ़ में सभी चीजें है. सीमेंट, पानी, स्टील भी है. नया समय नया जमाना आ गया है. हमको CSR से हमने शहर गांव की ओर जाना होगा. हमारे सराउंडिंग को कैसे डेवलप कर सकते है.

हम लोगों को ड्रिंकिंग वाटर कैसे उपलब्ध करा सकते है. अगर हमको उद्योगों को आगे बढ़ाना है तो हमें इन दिशाओं में काम करना होगा. छत्तीसगढ़ में उद्योग है, आयरन ओर, बिजली और कोयला है, लेकिन कुछ कठिनाईयों का सामना करते हैं. आने वाले समय में केंद्र सरकार के साथ में भी आपके साथ रहूंगा ताकि इन समस्याओं को सामाधान हो सके, जिससे छत्तीसगढ़ के उद्दोग को बढ़ावा मिलेगा. छत्तीसगढ़ स्टील रि-रोलर्स एसोसिएशन और सहयोगी है. छत्तीसगढ़ स्पॉज आयरन मैन्युफैक्चरर्स जिएशन व छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन सहित स्टील प्लांट के सहयोगी शामिल हुए.

रायपुर : डिप्रेशन के चलते घर से निकली महिला, नदी में मिली लाश Previous post रायपुर : डिप्रेशन के चलते घर से निकली महिला, नदी में मिली लाश
CG Breaking : एक ही परिवार के 3 लोगों की मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी Next post CG Breaking : एक ही परिवार के 3 लोगों की मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी