Breaking News

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी हुए रिटायर

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी हुए रिटायर

बिलासपुर. हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी शुक्रवार को रिटायर हो गए. अपने 11 साल के कार्यकाल में उन्होंने कुल 35 हजार 747 मामलों का निराकरण किया, जिसमें से 540 नजीर बने.चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम में हुए विदाई समारोह में जस्टिस भादुड़ी ने कहा कि यह ईश्वर और परिजनों के आशीर्वाद से संभव हो सका. इस दौरान उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट उनके जीवन के स्कीम में नहीं है.

हालांकि वे कल से कोर्ट में नहीं बैठेंगे, लेकिन विधि के क्षेत्र में सक्रियता बनी रहेगी.जस्टिस गौतम भादुड़ी का विदाई समारोह चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के कोर्ट रूम में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत में सीजे सिन्हा ने जस्टिस भादुड़ी के कार्यकाल पर अपनी बात रखते हुए न्यायपालिका में उनके योगदान की सराहना की. इसके बाद महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह चंदेल और डिप्टी सॉलिसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा ने अपनी बातें रखीं.

किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी साय सरकार : स्वास्थ्य मंत्री Previous post किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी साय सरकार : स्वास्थ्य मंत्री
हाईकोर्ट का आदेश, विवि प्रशासन में हस्तक्षेप करने का राज्य का अधिकार बरकरार Next post हाईकोर्ट का आदेश, विवि प्रशासन में हस्तक्षेप करने का राज्य का अधिकार बरकरार