Breaking News

छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 24 साल का सफर, आज राज्य स्थापना दिवस

छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 24 साल का सफर, आज राज्य स्थापना दिवस

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि, ‘छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूरे हो रहे हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस परिकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उन्हें साकार करने की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर है।

राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। राज्य सरकार आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, वंचित वर्ग के लोगों तक उनके अधिकार पहुचाने के लिए लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेगी।’

DRI ने हैदराबाद हवाई अड्डे पर 7 करोड़ रुपये मूल्य की हाइड्रोपोनिक खरपतवार जब्त की, दो गिरफ्तार Previous post DRI ने हैदराबाद हवाई अड्डे पर 7 करोड़ रुपये मूल्य की हाइड्रोपोनिक खरपतवार जब्त की, दो गिरफ्तार
गोवर्धन पूजा गौवंश और प्रकृति की सेवा का त्यौहार है : CM विष्णुदेव साय Next post गोवर्धन पूजा गौवंश और प्रकृति की सेवा का त्यौहार है : CM विष्णुदेव साय