Breaking News

CG: अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे मिली बुजुर्ग की लाश, फैली सनसनी

CG: अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे मिली बुजुर्ग की लाश, फैली सनसनी

कोरबा। कोरबा के बरमपुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे डंपिंग में शुक्रवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिली है, जिसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। मामला सर्वमंगला चौकी है। जानकारी के मुताबिक मृतक बुजुर्ग व्यक्ति ने गुलाबी रंग की शर्ट और हाफ पेंट पहना हुआ है। मृतक यहां डंपिंग में कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई है इसकी जांच जारी है।

बताया जा रहा है कि शराब दुकान में मदिरा सेवन करने आए कुछ लोगों की नजर शव पर पड़ी थी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी ने बताया शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। आसपास बस्ती और गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है। वहीं इसके अलावा सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए भी शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को जिला मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया है।

CG: अस्पताल की स्टाफ नर्स और वार्ड आया निलंबित Previous post CG: अस्पताल की स्टाफ नर्स और वार्ड आया निलंबित
BIG BREAKING: EOW ने सौम्या चौरसिया को किया गिरफ्तार Next post BIG BREAKING: EOW ने सौम्या चौरसिया को किया गिरफ्तार