CG CRIME: युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, FIR दर्ज

CG CRIME: युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, FIR दर्ज

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चाकूबाजी की घटना हुई है। एक युवक ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया। उसके साथ उसके दो अन्य साथी भी थे। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

घटना जूट मिल थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, बजरंग पारा निवासी धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय (38) पटेलपाली पेट्रोल पंप पर काम करता है। शनिवार की शाम वो अपने घर पर था। इसी दौरान विकास चौहान, अजय मेहर और सोनू भट्ट उसके घर के बाहर किसी बात को लेकर गाली-गलौज कर रहे थे। ऐसे में धर्मेंद्र बाहर आया और तीनों दोस्तों को घर के बाहर गाली-गलौज करने से मना करने लगा।

इसी बात को लेकर तीनों उससे विवाद करने लगे और विकास ने अपने पास रखे चाकू से धर्मेंद्र के पेट पर हमला कर दिया। इससे वो घायल हो गया। घटना के बाद घायल युवक ने मामले की जानकारी थाने में दी। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

इस मामले में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि, घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। विकास चौहान और अजय मेहर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन तीसरा आरोपी सोनू भट्ट मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

छत्तीसगढ़