Breaking News

CG BREAKING: PWD के विश्राम गृह के बाहर चल रही थी बिरयानी पार्टी, SDM ने मारा छापा

CG BREAKING: PWD के विश्राम गृह के बाहर चल रही थी बिरयानी पार्टी, SDM ने मारा छापा

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आई है. एक ओर पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद शोक में डूबा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ बालोद जिले के पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में बाहर से आए लोग बिरयानी की पार्टी करते रहे.

इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम सुरेश साहू ने स्टॉफ को नोटिस देकर मामले की जांच करने की बात कही। राजकीय शोक के दौरान जिला मुख्यालय के लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में बाहर के लोगों ने बिरयानी पार्टी की है, जिसमें महिला, पुरुष व बच्चे भी शामिल थे।

यह किसके मेहमान हैं, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन बिना प्रोटोकॉल रेस्ट हाउस में बिरयानी पार्टी के मामले में एसडीम सुरेश साहू पहुंचे और उन्होंने स्टाफ को नोटिस जारी कर मामले की जांच करने की बात कही।

एसडीएम सुरेश साहू ने बताया कि बिना प्रोटोकॉल के यहां पर रेस्ट हाउस को कैसे दिया गया, इसकी जांच के लिए मैं स्वयं पहुंचा हूं. जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बिरयानी पार्टी के मामले में उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वनांचल में लगाई चौपाल Previous post उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वनांचल में लगाई चौपाल
Raipur Breaking: किशोरी के साथ रेप करने वाले रेपिस्ट को मिली 20 साल की जेल Next post Raipur Breaking: किशोरी के साथ रेप करने वाले रेपिस्ट को मिली 20 साल की जेल