Breaking News

BREAKING: रायपुर क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स सरगना आयुष अग्रवाल को किया गिरफ्तार

BREAKING: रायपुर क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स सरगना आयुष अग्रवाल को किया गिरफ्तार

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ड्रग्स के धंधे में संलिप्त एक अपराधी गैंग के सरगना आयुष अग्रवाल उर्फ प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आयुष अग्रवाल राजधानी समेत प्रदेशभर में अवैध रूप से ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था, और जेल से छूटने के बाद फिर से अपने गैंग को सक्रिय कर रहा था। राजधानी में ड्रग्स की सप्लाई बढ़ने की शिकायतों के बाद रायपुर क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना मिलने पर प्रोफेसर को गिरफ्तार किया। आयुष अग्रवाल को पहले भी इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका था।

लेकिन कुछ समय बाद वह जेल से रिहा हो गया और फिर से ड्रग्स नेटवर्क में सक्रिय हो गया। अब उसकी गिरफ्तारी से यह उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश में ड्रग्स के कारोबार पर लगाम लगेगी। रायपुर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कहा कि वे इस मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकते हैं, क्योंकि यह नेटवर्क प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी फैला हुआ था। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि ऐसे गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि ड्रग्स के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके।

CM विष्णुदेव साय ने लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर किया नमन Previous post CM विष्णुदेव साय ने लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर किया नमन
CM Mamata ने झांसी अस्पताल में आग लगने की घटना पर तत्काल कार्रवाई की मांग की Next post CM Mamata ने झांसी अस्पताल में आग लगने की घटना पर तत्काल कार्रवाई की मांग की