Breaking News

BIG BREAKING: चुनाव के बीच करोबारियों के घर पहुंची IT की टीम

BIG BREAKING: चुनाव के बीच करोबारियों के घर पहुंची IT की टीम

झारखंड। झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए जारी नामांकन के बीच जमशेदपुर के तीन कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। इनमें उद्योगपति दीपक भलोटिया, संजय पलसानिया और राजू भलोटिया शामिल है।

इनकम टैक्स के अधिकारियों ने राजू भलोटिया के सोनारी के आशियाना स्थित आवास, संजय पलसानिया के बिरसानगर जोन नंबर तीन स्थित आवास और दीपक भलोटिया के जुगसलाई स्थित आवास समेत कई ठिकाने पर एक साथ छापेमारी की। इनकम टैक्स की टीम सुबह छह बजे ही एस साथ सभी ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची। इन उद्योगपतियों के आवास में किसी को भी दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जा रही है और ना ही किसी को बाहर जाने की अनुमति है।

टीम ज़रुरी दस्तावेजों को खंगाल रही है। फिलहाल इनकम टैक्स की रेड जारी है।झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए जारी नामांकन के बीच गिरिडीह जिले में 2 व्यापारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. इनमें से एक बिजनेसमैन का नाम मनीष वर्णवाल है. वह शारदा बुक के मालिक हैं।

शुक्रवार (25 अक्टूबर) को सुबह-सुबह गिरिडीह जिले के बरगंडा स्थित शारदा बुक के मनीष वर्णवाल और शैलपुत्री कंपनी के आवास में इनकम टैक्स की टीम छापेमारी के लिए पहुंच गई. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी कई वाहनों में सवार होकर आए। सुबह 6:00 बजे से ही अधिकारियों की टीम ने दोनों के आवास पर पहुंचकर कर छापेमारी शुरू कर दी. दोनों व्यापारियों के आवास में किसी को दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जा रही है. न ही अंदर से किसी को बाहर जाने की अनुमति है. इनकम टैक्स ऑफिसर्स दस्तावेज खंगाल रहे हैं।

Ranchi: चुनाव में भाजपा की ओर से पीएम मोदी सहित 40 नेता होंगे स्टार प्रचारक Previous post Ranchi: चुनाव में भाजपा की ओर से पीएम मोदी सहित 40 नेता होंगे स्टार प्रचारक
BIG BREAKING: BJP ने जारी की झारखंड के स्टार प्रचारकों की सूची Next post BIG BREAKING: BJP ने जारी की झारखंड के स्टार प्रचारकों की सूची