Breaking News

आयुर्वेद डॉक्टर ने बताया बीपी- कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के लिए खजूर+लहसुन खाने का तरीका, 500 लोगों ने माना असरदार

आयुर्वेद डॉक्टर ने बताया बीपी- कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के लिए खजूर+लहसुन खाने का तरीका, 500 लोगों ने माना असरदार

दिल के मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसकी शुरुआत आमतौर पर ब्लड प्रेशर, और खून में मौजूद फैट कोलेस्ट्रॉल के लेवल में गड़बड़ी से शुरू होती है. एक समय था जब ये सारे हेल्थ कंडीशन बुढ़ापे में हुआ करते थें, लेकिन अब हर उम्र का व्यक्ति इसके जोखिम के दायरे में है.

स्टडी के अनुसार, भारत में 29% व्यस्क को हाई बीपी और हर 6 में से 1 व्यक्ति को हाई कोलेस्ट्रॉल की शिकायत है.ऐसे में आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉक्टर दीक्षा भावसार खूजर और लहसुन खाने की सलाह देती हैं. ये रेमेडी आपके लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. वह बताती हैं, इस उपाय से उनके 500 मरीजों को कोलेस्ट्रॉल, बीपी को कंट्रोल करने में मदद मिली है. साथ ही यह रेमेडी सभी उम्र के लोगों के लिए सेहतमंद है.

अगर सुबह के नाश्ते में देख रहे हैं कुछ खास तो बनायें गेहूं के आटे का डोसा,आसान है बनाने का तरीका Previous post अगर सुबह के नाश्ते में देख रहे हैं कुछ खास तो बनायें गेहूं के आटे का डोसा,आसान है बनाने का तरीका
स्त्री 2 के मेकर्स ने विकी कौशल के लिए आगे बढ़ाई फिल्म, जान्हवी कपूर को मिली खुशखबरी Next post स्त्री 2 के मेकर्स ने विकी कौशल के लिए आगे बढ़ाई फिल्म, जान्हवी कपूर को मिली खुशखबरी