Breaking News

Alan Walker के कॉन्सर्ट में Alia Bhatt ने फैंस को दिया सरप्राइज, ‘नमस्काम बेंगलरु’ कहकर किया अभिवादन

Alan Walker के कॉन्सर्ट में Alia Bhatt ने फैंस को दिया सरप्राइज, ‘नमस्काम बेंगलरु’ कहकर किया अभिवादन

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी मच अवेटेड फिल्म जिगरा (Jigra) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इन दिनों अपनी फिल्म की प्रमोशन में बिजी चल रही है. इस बीच एक्ट्रेस ने शुक्रवार को बेंगलुरु में ग्रैमी जीत चुके नॉर्वेजियन डीजे एलन वॉकर (Alan Walker) के कॉन्सर्ट में आकर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. इस फिल्म की कहानी भाई-बहन के ईद-गिर्द घूमती है. हाल में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर काफी पसंद किया गया था.


बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मौजूदगी से भीड़ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. ने वहां मौजूद अपने फैंस से एक्ट्रेस ने ‘नमस्काम बेंगलरु’ कह कर उनका अभिवादन किया और प्यारी सी मुस्कान देकर सबका दिल जीत लिया. दर्शकों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया और तालियों से उनका उत्साब भी बढ़ाया. इस कॉन्सेप्ट के दौरान आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा (Jigra) का भी प्रमोशन किया है.

एलन वॉकर के कॉन्सर्ट में आलिया ने खूब मचाई धूम

शनिवार की सुबह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का अचानक स्टेज पर आना और फैंस को सरप्राइज देने का कई फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वीडियो में आलिया को दर्शकों के जयकारों के बीच चलते हुए देखा जा सकता है जहां वो कहती हैं, ‘नमस्कारा बेंगलुरु. सरप्राइज, सरप्राइज’. उन्होंने एलन के साथ उनके बॉलीवुड से भरे ईडीएम सेट में परफॉर्म किया, जिससे शो का मजा दोगुना हो गया. जब वे दर्शकों की ओर हाथ हिलाते हुए नजर आईं, तब बैकग्राउंड में उनकी आने वाली फिल्म जिगरा (Jigra) का गाना ‘चल कुड़िए’ बज रहा था.

आलिया ने एलन वॉकर संग शेयर की फोटो

यहां आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एलन वॉकर (Alan Walker) के साथ ब्लू ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन को-ऑर्ड सेट और हील्स में पोज दिया है. वहीं, एलन ने ग्रे हुडी, ब्लैक पैंट और मास्क पहना हुआ था. शेयर की गई फोटो में इस दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एलन वॉकर के साथ स्टेज परफॉर्मेंस करने की खुशी भी जताई. उन्होंने एलन के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘एक बहुत ही #जिगरा कोलाब’. इस दौरान आलिया ने फैंस से भी बातें की.

Shardiya Navratri 2024: गलती से टूट गया नवरात्रि का व्रत तो जरूर अपनाएं ये उपाय, मिलेगी भूल की माफी Previous post Shardiya Navratri 2024: गलती से टूट गया नवरात्रि का व्रत तो जरूर अपनाएं ये उपाय, मिलेगी भूल की माफी
Sidharth Shukla की मौत के 3 साल बाद Shehnaaz Gill ने किया खुलासा, कहा- मैं पोजेसिव थी क्योंकि वो हैंडसम … Next post Sidharth Shukla की मौत के 3 साल बाद Shehnaaz Gill ने किया खुलासा, कहा- मैं पोजेसिव थी क्योंकि वो हैंडसम …