Breaking News

एक्टर सलमान खान को धमकी देने का मामला, आरोपी पकड़ाया, जानें क्या थी डिमांड?

एक्टर सलमान खान को धमकी देने का मामला, आरोपी पकड़ाया, जानें क्या थी डिमांड?

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का नाम लगातार धमकियां मिल रही हैं. एक बार फिर सलमान के नाम पर ट्रैफिक पुलिस को धमकी मिली थी. इस खबर ने सनसनी मचा दी थी. हालांकि तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने ऐसा करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है.

खबर है कि सलमान खान के नाम पर ट्रैफिक पुलिस को धमकी भेजने वाला व्यक्ति का पता चल गया है, वो कर्नाटक का है. उस व्यक्ति का नाम विक्रम है और वो तकरीबन 35 साल का है. मुंबई पुलिस के निशानदेही पर कर्नाटक पुलिस ने विक्रम को हिरासत में लिया. मुंबई पुलिस की टीम कर्नाटक से विक्रम को हिरासत में लेकर कल मुंबई पहुंचेगी. विक्रम ने धमकी क्यों दी और क्या उसका संबंध किसी गैंग से है, इसकी जांच मुंबई पुलिस करेगी.

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई थी, इसमें धमकी के साथ 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है. धमकी देने वाले ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला है.

पुलिस ने आगे बताया, ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा है. धमकी में कहा गया कि ‘अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. ऐसा न करने पर उन्हें जान से मार देंगे, हमारी गैंग आज भी सक्रिय है.’

अक्टूबर में भी सलमान को इसी तरह की एक धमकी मिली थी, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने जमशेदपुर से 24 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जानकारी में बताया था कि धमकी देने वाला शख्स सब्जी बेचने का काम करता है.
लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद सलमान अपने काम पर डटे हुए हैं.

वो हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. इसी बीच वो बिग बॉस सीजन 18 को भी होस्ट कर रहे हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में अक्सर वो कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखते हैं. धमकियों के इन सिलसिलों के बावजूद सलमान का अपने काम पर डटे रहना फैंस को खूब इम्प्रेस कर रहा है.

बंपर भर्ती होगी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में, सुनहरा मौका Previous post बंपर भर्ती होगी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में, सुनहरा मौका
मदरसे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया स्वागत Next post मदरसे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया स्वागत