राजनांदगांव :- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवार के सभी बीपीएल हितग्राहियों को किसी भी पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में 5 लाख रूपए तक का नि:शुल्क उपचार प्रदाय करने का प्रावधान हैं। शेष राशन कार्डधारी परिवार के सभी हितग्राहियों को किसी भी पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में 50 हजार रूपए तक का नि:शुल्क उपचार प्रदाय किये जाने का प्रावधान हैं। आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए राशन कार्ड अनिवार्य दस्तावेज है। इसी तरह 70 वर्ष या 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी एपीएल एवं बीपीएल हितग्राहियों का वय वंदना कार्ड पंजीयन किया जा रहा है। जिसके लिए हितग्राही का केवल आधार कार्ड दस्तावेज का होना आवश्यक है। आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से 70 वर्ष या 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी एपीएल एवं बीपीएल हितग्राहियों को पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में 5 लाख रूपए तक का अतिरिक्त नि:शुल्क उपचार प्रदाय किये जाने का प्रावधान हैं।
आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क हैं। समस्त पात्र सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जायेगा। परिवार के समस्त पात्र हितग्राही अपने क्षेत्र के नजदिकी स्वास्थ्य केन्द्रों, आधार सेवा केन्द्रों व च्वॉइस सेंटरों में जाकर आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड बना सकते है। राजनांदगांव शहरी क्षेत्र अंतर्गत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री, जिला चिकित्सालय बसंतपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर, लखोली, मोतीपुर एवं पुराना अस्पताल गुरूद्वारा चौंक में जाकर आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड बना सकते हैं। योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 104 पर या निकटतम स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों में संपर्क किया जा सकता हैं।
आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क
