उत्तर बस्तर कांकेर :- कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार ने आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण उपरांत आगामी मई माह में आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में अधिकारी-कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा बुधवार 16 अप्रैल को बस्तर संभाग के सभी जिलों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक हेतु विभागीय प्रगति की जानकारी ली। इसके पश्चात अपर कलेक्टर श्री अहिरवार ने लंबित प्रकरणों के निराकरण की साप्ताहिक प्रगति के संबंध में जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर ने आत्मसमर्पित माओवादियों और पीड़ित परिवारों को शासन की मंशानुसार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी तरह राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण एवं व्यपर्वतन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा अनुभागवार करते हुए जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्वक निष्पादित करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए सभी कार्यालयों में पेयजल की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा विभिन्न विषयों पर बैठक में चर्चा हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस उईके एवं श्री जितेन्द्र कुर्रे सहित सभी अनुविभागीय अधिकारियों सहित जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।
‘सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण समाधान शिविरों के पूर्व सुनिश्चित करें’ : बैठक में लंबित प्रकरणों की हुई समीक्षा
