Breaking News

पीएम मोदी के साथ ओपी चौधरी विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में हुए शामिल

पीएम मोदी के साथ ओपी चौधरी विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में हुए शामिल

रायपुर/दिल्ली। पीएम मोदी के साथ ओपी चौधरी विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 कार्यक्रम में शामिल हुए। PM ने करीब 45 मिनट की स्पीच दी।

युवाओं को संबोधित करते हुए मोदी ने विकसित भारत, युवा शक्ति, अमृतकाल और भारत के भविष्य पर बात की। पीएम ने कहा- बिना लक्ष्य के जीवन नहीं होता, यह जीवन जीने की जड़ी बूटी होती है। जो लोग कहते हैं छोड़ो यार होता रहता है, कुछ बदलने की क्या जरूरत है क्यों सर खपाते हो, इस भावना के लोग मरी हुई लाश से ज्यादा कुछ नहीं होते।

पीएम ने कार्यक्रम में 3 हजार से ज्यादा युवाओं को संबोधित किया। संबोधन से पहले पीएम ने युवाओं की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी देखी। वहां मौजूद युवाओं से बातचीत की। उनके प्रोजेक्ट मॉडल भी देखे। यह कार्यक्रम 11 जनवरी से शुरू हुआ है। आज दूसरा दिन है।

वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए 27 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन Previous post वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए 27 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
संविदा पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए डिटेल्स Next post संविदा पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए डिटेल्स