Breaking News

विष्णु के सुशासन का हो रहा असर, रायपुर में एक कॉल से मिल रहा है समस्या का समाधान

विष्णु के सुशासन का हो रहा असर, रायपुर में एक कॉल से मिल रहा है समस्या का समाधान

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन से समस्याओं का निराकरण हो रहा है। तुलसी नगर गुढियारी निवासी टिकाऊ राम साहू स्ट्रीट लाइट नहीं जलने को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि गली में 4 स्ट्रीट लाइट लगी हैं जिसमें से एक करीब दस दिन से खराब है। जिससे रात में आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पडता है।

इसको लेकर उन्होंने स्थनीय प्रशासन से भी शिकायत किया। लेकिन वहां से भी कार्य न होने पर उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जन समस्या निवारण कॉल सेंटर मे फोन किया किया। जिसके बाद सम्बंधित विभाग को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद विभागीय अधिकारियो ने मामले की जानकारी ली साथ ही तत्काल स्ट्रीट लाइट रिपेयरिंग का कार्य करवाया गया। इसकी जानकारी आवेदक श्री साहू को दी गई जिसके बाद उन्हांेने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।

BIG BREAKING: कवासी लखमा के ठिकानों में रेड के बाद ED ने दिया ये बयान Previous post BIG BREAKING: कवासी लखमा के ठिकानों में रेड के बाद ED ने दिया ये बयान
स्कूली बच्चों द्वारा तैयार लकड़ी की नेम प्लेट और पोट्रेट उपहार में पाकर CM साय ने जताई खुशी Next post स्कूली बच्चों द्वारा तैयार लकड़ी की नेम प्लेट और पोट्रेट उपहार में पाकर CM साय ने जताई खुशी