Breaking News

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने फुटबॉल खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने फुटबॉल खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित डॉ. सुधाकर थिटे स्मारक प्रथम अंडर-15 सब जूनियर बॉयज लीग फुटबॉल चैंपियनशिप 2024-25 का सोमवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विजेता टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “खेल में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन सबसे बड़ी बात है खेल भावना और मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना। लगातार प्रयास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि, ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं और खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।” फाइनल मुकाबले में शेरा क्रीड़ा समिति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रह्मविद एफए को 2-1 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। शेरा क्रीड़ा समिति की ओर से आदित्येश देब और मयंक गोरे ने 1-1 गोल किए, जबकि ब्रह्मविद एफए की ओर से निहाल सिंह ने एकमात्र गोल किया।

तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में डब्ल्यूआरसी एफसी ने एटीके चैंपियन एफसी को 3-2 से हराया। डब्ल्यूआरसी एफसी के रयान रंगलानी ने 2 और कुणाल कुमार ने 1 गोल किया, जबकि एटीके चैंपियन एफसी की ओर से ऋषभ वर्मा और दोगेश ध्रुव ने 1-1 गोल किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, आयोजन समिति अध्यक्ष मुस्ताक अली समिति सदस्य, कोच, खिलाड़ी और उनके परिजन उपस्थित रहे। आयोजकों ने चैंपियनशिप के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी का धन्यवाद किया और भविष्य में ऐसे आयोजनों की प्रतिबद्धता जताई।

बस्तर के बच्चों की प्रतिभा और रचनात्मकता प्रेरणादायक है: मंत्री नेताम Previous post बस्तर के बच्चों की प्रतिभा और रचनात्मकता प्रेरणादायक है: मंत्री नेताम
कमिश्नर महादेव कावरे ने डाॅक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने ली बैठक Next post कमिश्नर महादेव कावरे ने डाॅक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने ली बैठक