Breaking News

CG पुलिस के नए DGP की नियुक्ति को लेकर आई बड़ी खबर

CG पुलिस के नए DGP की नियुक्ति को लेकर आई बड़ी खबर

रायपुर। नए साल के साथ छत्तीसगढ़ को नया डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) मिलने की तैयारी तेज हो गई है। राज्य सरकार ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए तीन नामों का एक पैनल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजा था।

हालांकि, ताजा जानकारी के मुताबिक, यूपीएससी ने इस प्रस्ताव को सरकार को वापस लौटा दिया है। आयोग ने पैनल में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसआरपी कल्लूरी का नाम शामिल न करने का कारण भी पूछा है। हालांकि, इस घटनाक्रम की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

सूत्रों की मानें तो आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह की पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में हालिया सक्रियता से डीजीपी चयन के समीकरणों में बदलाव देखा जा रहा है। राज्य सरकार अब नए सिरे से तीन नामों का संशोधित पैनल तैयार कर रही है, जिसे जल्द ही दिल्ली भेजा जाएगा। इस बार के प्रस्ताव में बड़े बदलाव होने और कुछ नए नाम शामिल किए जाने की संभावना है।

गरियाबंद पुलिस की रेड, महुआ शराब की जब्ती Previous post गरियाबंद पुलिस की रेड, महुआ शराब की जब्ती
आरटीई के तहत प्रवेश में रोड़ा अटकाने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द करें: संभागायुक्त Next post आरटीई के तहत प्रवेश में रोड़ा अटकाने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द करें: संभागायुक्त