Breaking News

मौदहापारा में चाकू लेकर घूमने वाले 3 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

मौदहापारा में चाकू लेकर घूमने वाले 3 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

रायपुर। थाना मौदहापारा क्षेत्र के तीन बदमाशों को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण मे अपराधो पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना मौदहापारा पुलिस को क्षेत्र के तीन बदमाशों को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 05.12.24 को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक यामन देवांगन के नेतृत्व में क्षेत्र के तीन बदमाश संजय गुप्ता, नईम खान और शाहबाज अली को अलग अलग जगहों से धारदार चाकू के साथ हिरासत में लिया गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से धारदार चाकू मिलने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


01.अपराध क्रमांक 351/2024 धारा- 25,27 आर्म्स एक्ट
जप्त सामग्री – एक लोहे का धारदार चाकू
नाम आरोपी – संजय गुप्ता पिता मुन्ना लाल गुप्ता उम्र 40 वर्ष साकिन जोरापारा थाना मौदहापारा रायपुर
02. अपराध क्रमांक 352/2024 धारा- 25 आर्म्स एक्ट
जप्त सामग्री – एक लोहे का धारदार चाकू
नाम आरोपी– नईम खान उर्फ बाबू पिता जमील खान उम्र 25 वर्ष सकीन दरगाह वाली गली मौदहापारा थाना मौदहापारा रायपुर
03. अपराध क्रमांक 353/2024 धारा- 25 आर्म्स एक्ट
जप्त सामग्री – एक लोहे का बटनदार धारदार चाकू
नाम आरोपी– शाहबाज अली पिता हबीद अली, 20 वर्ष सकीन गली नंबर 2 मौदहापारा थाना मौदहापारा रायपुर

CG: फर्जी मार्कशीट के जरिए हासिल की सरकारी नौकरी, आंगनबाड़ी सहायिका गिरफ्तार Previous post CG: फर्जी मार्कशीट के जरिए हासिल की सरकारी नौकरी, आंगनबाड़ी सहायिका गिरफ्तार
Raipur Breaking: तेलीबंधा में लूटपाट करने वाले 3 लूटेरे गिरफ्तार Next post Raipur Breaking: तेलीबंधा में लूटपाट करने वाले 3 लूटेरे गिरफ्तार