Breaking News

कोमाखान के बोइरगांव में 300 कट्टा धान जब्त

कोमाखान के बोइरगांव में 300 कट्टा धान जब्त

महासमुंद। बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश कुमार साहू के नेतृत्व में अवैध धान भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की गई। ग्राम बोइरगांव, तहसील कोमाखान निवासी टियन साहू के घर से बिना दस्तावेजों के लगभग 300 कट्टा धान जब्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टियन साहू द्वारा बड़ी मात्रा में धान का अवैध भंडारण किया गया था।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने जांच की, जिसमें धान भंडारण के वैध दस्तावेज न मिलने पर इसे जब्त कर लिया गया। इसके अतिरिक्त, कोमाखान शराब दुकान के पास स्थित एक गोदाम की भी जांच की गई। गोदाम में बड़ी मात्रा में धान पाया गया, लेकिन मालिक की अनुपस्थिति के कारण गोदाम को सील कर दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि अवैध धान भंडारण और अन्य अनियमित गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक कल Previous post बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक कल
CG CRIME: युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, FIR दर्ज Next post CG CRIME: युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, FIR दर्ज