Breaking News

आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त

आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त

शिवरीनारायण। जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी के विशेष के द्वारा शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में जिले के आबकारी विभाग की टीम के द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर जोरदार कार्यवाही की गई जहां पर शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया।

आपको बता दे कि शिवरीनारायण अंतर्गत देवरी सबरिया डेरा काफी लंबे समय से महुआ शराब बनाई जा रही थी जिस पर मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने महानदी के किनारे से 400 लीटर महुआ शराब तथा 2600 किलो महुआ लाहान बरामद होने पर आबकारी अधिनियम ने धारा 34(2)के तहत कार्यवाही की है उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल सांडे ,पामगढ़ प्रभारी रमेश सिंह सिदार मुख्य आरक्षक राज़ेश पाण्डे,मुक़ेश शर्मा,का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हाथियों के हमले में पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल… Previous post हाथियों के हमले में पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल…
CG BREAKING: अफगानिस्तान से फरार हुए 3 शरणार्थियों को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ा Next post CG BREAKING: अफगानिस्तान से फरार हुए 3 शरणार्थियों को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ा