Breaking News

दीपक बैज ने भाजपा पर लगाया ताश पत्ती बांटने का आरोप

दीपक बैज ने भाजपा पर लगाया ताश पत्ती बांटने का आरोप

रायपुर। पीसीसी चीफ़ दीपक बैज ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कमल छाप ताश पत्ती दिखाते हुए भाजपा पर रायपुर दक्षिण में चुनाव सामग्री के रूप में बांटने का आरोप लगाया. बैज ने इसके साथ ही भाजपा पर अवैध सट्टा कारोबार चलाने का आरोप लगाया है.पीसीसी चीफ़ दीपक बैज ने राजीव भवन में आज प्रेस कांफ्रेंस कर ताश का एक पैकेट दिखाया.

कमल फूल और उसके ऊपर भाजपा का नाम लिखे पैकेट और कार्ड को दिखाते हुए इसे रायपुर दक्षिण की जनता को बांटने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि यह भाजपा की यह प्रचार सामग्री है, जो एक-एक युवा के घर में बँट रहा है. प्रदेश में अपराध और अपराधियों का मनोबल चरम पर है. गली-गली शराब बिक रही है, सूखे नशे की चपेट में युवा है और अब प्रचार सामग्री के रूप में में BJP जुआ खेलने के लिए ताश बाँट रही है.

Raipur Breaking: रिटायर्ड टीचर से 35 लाख की ठगी, FIR दर्ज Previous post Raipur Breaking: रिटायर्ड टीचर से 35 लाख की ठगी, FIR दर्ज
किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी साय सरकार : स्वास्थ्य मंत्री Next post किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी साय सरकार : स्वास्थ्य मंत्री