Breaking News

Dhanbad: आयुक्त व डीआईजी ने मैथन में बंगाल पुलिस के साथ की मीटिंग

Dhanbad: आयुक्त व डीआईजी ने मैथन में बंगाल पुलिस के साथ की मीटिंग

धनबाद : हजारीबाग प्रमंडल के आयुक्त और बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र झा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ इंटर स्टेट मीटिंग की. यह मीटिंग धनबाद जिले के मैथन स्थित डीवीसी गेस्ट हाउस में हुई. बैठक में पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारियों के अलावा धनबाद डीसी व एसएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.

आयुक्त व डीआईजी ने झारखंड में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने व बॉर्डर एरिया स्थित मतदान केंद्रों की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई. साथ ही अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर सघन जांच के संबंध में मंथन किया गया. अधिकारियों ने हाल ही में जमानत पर छूटे नक्सलियों, अपराधियों व वारंटियों की जानकारी साझा की और उन पर कड़ी निगाह रखने को कहा.

सीमावर्ती क्षेत्रों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए निगरानी व सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रबंधन के बारे में भी जानकारियां साझा की. बैठक में अंतरराज्यीय और अंतर जिला सीमा पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब, गांजा, अफीम, कोरेक्स सीरप, ड्रग्स, मोटी रकम, उपहार की सामग्री आदि लाने-ले जाने पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा गया.

PM Modi 28 अक्टूबर को गुजरात में 4800 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन Previous post PM Modi 28 अक्टूबर को गुजरात में 4800 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
Ranchi: चुनाव में भाजपा की ओर से पीएम मोदी सहित 40 नेता होंगे स्टार प्रचारक Next post Ranchi: चुनाव में भाजपा की ओर से पीएम मोदी सहित 40 नेता होंगे स्टार प्रचारक