नई दिल्ली: नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पंचकूला के दशहरा मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं.
अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक अनिल विज ने सीएम सैनी के बाद दूसरे नंबर पर शपथ ली. अनिल विज अंबाला कैंट से विधायक हैं. वह इससे पहले भी राज्य सरकार में गृह और स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. 70 के दशक में संघ से जुड़े विज पंजाबी बिरादरी से आते हैं और लगातार सातवीं बार विधायक बने हैं.
अनिल विज के बाद किशन लाल पंवार ने मंत्री पद की शपथ ली. हरियाणा में बीजेपी के कद्दावर दलित नेता पवार इसराना विधानसभा सीट से छठी बार विधायक बने हैं. 2015 से 2019 तक भी वह हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. खट्टर सरकार में परिवहन, आवास, जेल मंत्री रह चुके हैं.