Breaking News

AK-47 को स्नाइपर हथियार बना रहे नक्सली, पुलिस का खुलासा

AK-47 को स्नाइपर हथियार बना रहे नक्सली, पुलिस का खुलासा

रायपुर : दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सरहद पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने LMG, AK-47, इंसास समेत कुल 16 हथियार बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ हथियार नक्सलियों ने सुकमा जिले के पिडमेल और दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाने पर हमला कर जवानों से लूटे थे।

हालांकि, पुलिस अफसर हथियारों की हिस्ट्री खंगाल रहे हैं। इस मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे। इनमें से कुछ हथियारों को नक्सली स्नाइपर में बदले दिए थे, जिसमें 4X जूम लगाए थे, जिसकी रेंज 1200 मीटर है।

दरअसल, साल 2016 में नक्सलियों ने सुकमा जिले के पिडमेल-पोलमपल्ली के बीच STF के जवानों पर हमला किया था। इस हमले में STF के 7 जवान शहीद हुए थे, जबकि 8 से 10 जवान घायल थे। हमले के बाद नक्सलियों ने जवानों से AK-47 समेत गोलियां लूट ली थी।

इसके बाद ये हथियार नक्सलियों की कंपनी नंबर 6 को दिया गया था। जिसका इस्तेमाल नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए करते थे। वहीं अब 4 अक्टूबर को थुलथुली में जवानों ने नक्सलियों को उनके गढ़ में घुसकर घेरकर मारा है।

यहां से STF जवानों से लूटा हुआ AK-47 जवानों ने बरामद कर लिया। नक्सलियों ने इस पर 4X जूम लगा कर इसे स्नाइपर बना दिया था। बताया जा रहा है कि स्नाइपर का रेंज करीब 1200 मीटर तक है,जिससे किसी एक जगह पर बैठकर टारगेट किया जा सकता है। हालांकि, अब पुलिस ने इसे बरामद कर लिया है।

Diwali सेल में 10,000 से भी कम में मिल रहे LG समेत इन कंपनियों के फ्रिज Previous post Diwali सेल में 10,000 से भी कम में मिल रहे LG समेत इन कंपनियों के फ्रिज
नक्सलियों के IED में गंवाए पैर, अब नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर का सम्बल Next post नक्सलियों के IED में गंवाए पैर, अब नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर का सम्बल