Breaking News

भारत में खुलेंगे एपल के चार स्टोर, मेड इन इंडिया iPhone 16 Pro की बिक्री इसी महीने होगी शुरू

भारत में खुलेंगे एपल के चार स्टोर, मेड इन इंडिया iPhone 16 Pro की बिक्री इसी महीने होगी शुरू

IPhone निर्माता Apple ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में चार और स्टोर खोलेगा, जो पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में स्थित होंगे। कंपनी ने यह भी घोषणा की कि इस महीने वह अपना पहला “मेड इन इंडिया” iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max सीरीज के डिवाइस पेश करेगी।

बता दें कि पहले से ही मुंबई और दिल्ली में एपल के स्टोर हैं।

Apple की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ रिटेल, डियर्ड्रे ओ’ब्रायन ने एक बयान में कहा, “हम भारत में और स्टोर्स खोलने की योजना बना रहे हैं और अपनी टीमों का विस्तार करते हुए बेहद उत्साहित हैं क्योंकि हम इस देश के ग्राहकों की रचनात्मकता और जुनून से प्रेरित हैं। हमें उनके लिए हमारे अद्भुत उत्पादों और सेवाओं की खोज करने, शॉपिंग करने और हमारी असाधारण, जानकार टीम के सदस्यों से जुड़ने के अधिक अवसर प्रदान करने का इंतजार है।”

अप्रैल 2023 में, Apple ने भारत में अपने दो स्टोर्स खोले थे, एक दिल्ली में और दूसरा मुंबई में। बयान में कहा गया, “भविष्य के Apple रिटेल स्टोर्स की योजना बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में है।”

एपल के इन स्टोर्स के अगले साल तक खुलने की संभावना है। कंपनी ने घोषणा की कि वह अब भारत में iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन का निर्माण करेगी। एपल की ओर से कहा गया कि Apple अब भारत में iPhone 16 लाइनअप का पूरा निर्माण कर रहा है, जिसमें iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। मेड-इन-इंडिया iPhone 16 Pro और Pro Max की सप्लाई इस महीने शुरू होने की उम्मीद है।

Devara Box Office Collection Day 7: गांधी जयंती की छुट्टी पर फिल्म ‘देवरा’ 200 करोड़ पार, तोड़ा KGF 2 का रिकॉर्ड Previous post Devara Box Office Collection Day 7: गांधी जयंती की छुट्टी पर फिल्म ‘देवरा’ 200 करोड़ पार, तोड़ा KGF 2 का रिकॉर्ड
Shardiya Navratri 2024: गलती से टूट गया नवरात्रि का व्रत तो जरूर अपनाएं ये उपाय, मिलेगी भूल की माफी Next post Shardiya Navratri 2024: गलती से टूट गया नवरात्रि का व्रत तो जरूर अपनाएं ये उपाय, मिलेगी भूल की माफी