Breaking News

Sidharth Shukla की मौत के 3 साल बाद Shehnaaz Gill ने किया खुलासा, कहा- मैं पोजेसिव थी क्योंकि वो हैंडसम …

Sidharth Shukla की मौत के 3 साल बाद Shehnaaz Gill ने किया खुलासा, कहा- मैं पोजेसिव थी क्योंकि वो हैंडसम …

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में फैंस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की जोड़ी को काफी पसंद करते थे. ये जोड़ी साथ में इतनी प्यारी लगती थी, लोगों ने इस कपल को ‘सिडनाज’ (Sidnaaz) नाम दे दिया था. सिद्धार्थ इस दुनिया में हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फिर भी शहनाज उन्हें अपने आज से जुदा नहीं कर पाई हैं. हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने कहा कि वो सिद्धार्थ के लिए बहुत पॉजेसिव थीं.


अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में फराह खान (Farah Khan) के साथ बातचीत में एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात किया है. उन्होंने कहा कि वो उनके लिए बहुत पोजेसिव थीं. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें दिखावे की परवाह नहीं है. शहनाज ने कहा ‘मैं पोजेसिव थी क्योंकि भाई वो हैंडसम भी तो था. बेशक, तुम असुरक्षित और पोजेसिव होगे कि उसको कोई टच न करे.’
ऐसा पार्टनर चाहती हैं Shehnaaz

हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने फराह खान (Farah Khan) से इस बातचीत में बताया की उनका आदर्श पार्टनर कैसा होना चाहिए. एक्ट्रेस ने कहा ‘मैं एक समान साथी चाहती हूं, आर्थिक और पेशेवर दोनों तरह से. अगर उसका दर्जा मुझसे काफी ऊंचा होता तो मैं संघर्ष करती. मैं ऐसी शख्स हूं जो बाहर जाते समय खर्चों को बराबर बांटने में विश्वास करती है. मैं एक अल्फा फीमेल हूं. मुझे ये पसंद नहीं है जब कोई पुरुष मेरे लिए पैसे खर्च करता है. मुझे गिफ्ट और लाड़-प्यार पसंद है, लेकिन मैं गिफ्ट देने में भी विश्वास करती हूं.’

बता दें कि शहनाज गिल (ShehnaazGill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की पहली मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के सेट पर हुई थी. शो के अंदर दोनों की दोस्ती को खूब पसंद किया गया था. खबरों की मानें तो दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इसके पहले ही एक्टर की 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक से मौत हो गई.

Alan Walker के कॉन्सर्ट में Alia Bhatt ने फैंस को दिया सरप्राइज, ‘नमस्काम बेंगलरु’ कहकर किया अभिवादन Previous post Alan Walker के कॉन्सर्ट में Alia Bhatt ने फैंस को दिया सरप्राइज, ‘नमस्काम बेंगलरु’ कहकर किया अभिवादन
Bigg Boss 18 : शो का फर्स्ट लुक आया सामने, जेल होगा काफी खास, गुफा के अंदर है कमरा, जानिए कैसा दिखता है इस बार का घर … Next post Bigg Boss 18 : शो का फर्स्ट लुक आया सामने, जेल होगा काफी खास, गुफा के अंदर है कमरा, जानिए कैसा दिखता है इस बार का घर …