Breaking News

रायपुर में कार से 27 लाख कैश जब्त

रायपुर में कार से 27 लाख कैश जब्त

रायपुर। आगामी उपचुनाव के मद्देनजर उपचुनाव दक्षिण विधानसभा रायपुर क्षेत्र अंतर्गत थाना पुरानी बस्ती भाटा गांव में एस.एस.टी.पॉइंट लगाई गई है। आज एसएसटी पॉइंट भाटा गांव में वाहन चेकिंग के दौरान रिया कार क्रमांक सीजी 08 ए आर 8800 को रोक कर समक्ष गवाहन व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजकुमार सिंह परस्ते की उपस्थिति में कार की तलाशी ली गई।

जिसमें कार सवार व्यक्ति के कब्जे में एक काला रंग का बैग को बारीकी से चेक करने पर बैग में नगदी रकम कुल 27.10.000 रुपए (27 लाख 10000 रुपए)रखा मिला, उक्त रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने बोलने पर उक्त व्यक्ति द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. आचार संहिता होने से उक्त रकम को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग को सौंपी गई है।

इन 12 आईडी कार्ड में से एक कार्ड को दिखाकर भी कर सकते हैं मतदान Previous post इन 12 आईडी कार्ड में से एक कार्ड को दिखाकर भी कर सकते हैं मतदान
राज्यपाल रमेन डेका ने सेवानिवृत्त विंग कमांडर एमबी ओझा के निधन पर जताया शोक Next post राज्यपाल रमेन डेका ने सेवानिवृत्त विंग कमांडर एमबी ओझा के निधन पर जताया शोक